पांडेश्वर। त्रिशक्ति महिला मंडल डिशरगढ़ की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की दिशा निर्देश पर आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर पांडेश्वर क्षेत्रीय त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा अजिता धर के नेतृत्व में मदारबनी इलाके में 21 छठव्रतियों के बीच छठ पूजा की सामग्री का वितरण बुधवार 18 नवंबर को किया गया,क्षेत्र की त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा अजिता धर ने बताया कि हमलोग हर समय अपनी सेवा को जारी रखे हुए है। हमारी प्रेरणा स्रोत्र डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की सेवा करने की भावना से प्रभावित होकर सेवा कार्य को आगे बढ़ा रहे है । आस्था का महापर्व छठ पर कुछ जरूरतमंद छठ व्रतियों को व्रत करने में कोई परेशानी नहीं हो इसी को ध्यान में रखते हुए साड़ी, कंबल के साथ सुपली, गन्न , अरवा,चावल,घी, धूप, काजू, किशमिश समेत छठ पूजा में कार्य आने वाली सभी सामग्री का वितरण 21 छठ व्रतियों को किया है ,और आगे भी त्रिशक्ति महिला मंडल की सेवा जारी रहेगी । इस अवसर पर सुधा मिस्त्री, पुष्पा कुमार, काकोली राय, सुप्रिया प्रसाद, मलिका मन्ना, रुबाई शबनम आदि उपस्थित थी ।
त्रिशक्ति महिला मंडल पांडेश्वर ने छठ व्रतियों को वितरण किया सामग्री

Last updated: नवम्बर 18th, 2020 by