Site icon Monday Morning News Network

त्रिशक्ति महिला मंडल पांडवेश्वर शाखा ने बाँटी खाद्य सामग्री

पांडवेश्वर । त्रिशक्ति महिला मंडल पांडवेश्वर शाखा की ओर से मंगलवार को केन्द्रा पंचायत के जमाई पड़ा में चिन्हित 25 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

पांडवेश्वर शाखा की अध्यक्षा रूबी सिंह ने बताया कि डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की पूनम मिश्रा की दिशा निर्देश पर ईसीएल के सभी क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी सेवा भावना को जारी रखी हुई है। पूजा के पहले पांडवेश्वर शाखा की ओर से जरूरतमन्द 25 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया है और आने वाले समय में दूसरे पंचायतों में भी त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी सेवा को इसी तरह जारी रखेगी।

इस अवसर पर पुष्पा कुमार ,रुबिया शबनम ,मलिका मन्ना ,सुप्रिया प्रसाद उपस्थित थी ,वही सामाजिक कार्यकर्ता जमुना धीवर और मनोज गांगुली ने पांडवेश्वर त्रिशक्ति महिला मंडल की सेवा भावना की सराहना किया और कहा कि खाद्य सामग्री वितरण करके त्रिशक्ति महिला मंडल बहुत अच्छी कार्य कर रही है ।

Last updated: सितम्बर 28th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent