पंडावेश्वर । त्रिशक्ति महिला मंडल पंडावेश्वर शाखा की ओर से शुक्रवार को बैधनाथपुर पंचायत के नीचे पड़ा में 40 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। पंडावेश्वर शाखा की अध्यक्षा रूबी सिंह ने बताया कि डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की अनुप्रेणा से ही त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी सेवा जरूरतमंदों के बीच दे रही है।
दीपावली और कालीपूजा के अवसर पर चयनित 40 गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री में चावल 5 किलो, मंसूर दाल 1 किलो ,आलू 2 किलो,नमक ,मोमबती 1 पॉकेट, सर्फ, साबुन ,मास्क के अलावा सभी परिवार को एक कंबल का वितरण किया गया है ,ताकि ये जरूरतमन्द परिवार भी खुशी के साथ त्यौहार मना सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए त्रिशक्ति महिला मंडल जरूरतमन्द परिवारों को बीच हरदम सेवा करने के लिये तत्पर रहती है। इस अवसर पर पंडावेश्वर त्रिशक्ति महिला मंडल की काकोली राय ,मलिका मन्ना समेत अन्य उपस्थित थी ।