Site icon Monday Morning News Network

त्रिशक्ति महिला मंडल झांझरा ने कच्चे मकान वाले 40 परिवारों के बीच बाटा सामग्री

पांडेश्वर । पूरे ईसीएल में अपनी सेवा भावना से डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा के हाथों प्रथम पुरस्कार पा चुकी झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल ने बरसात के दिनों में भी अपनी सेवा को जारी रखते हुए लाउदोहा प्रखंड के झांझरा एमआईसी खदान के पास स्थित कालीपुर गाँव के चिन्हित किये गये 40 कच्चे मकान वाले परिवारों के बीच छत को ढकने के लिये तिरपाल ,के अलावा प्रत्येक घर वालों को छाता, 5 किलो चावल ,2 किलो दाल ,सरसो तेल ,डिटाल साबुन ,रिन साबुन ,के अलावा प्रत्येक परिवार को दो मास्क का वितरण करते हुए त्रिशक्ति महिला मंडल झांझरा की अध्यक्षा वंदना शर्मा ने कहा कि यह सब हमारी प्रेरणा स्रोत्र पूनम मिश्रा की सोंच और आदेश के तहत किया जा रहा है ।

बरसात के दिनों में कच्चे मकान वालों का छत से पानी गिरता है ,घरों में राशन सामग्री की कमी रहती है बाहर निकलने के लिये उनके पास छाता नहीं होता है ,इसलिये हमलोगों ने ये सब सामग्री वितरण करने के साथ कोरोना से बचाव में सावधानी बरतने के लिये हाथों को समय पर धोने ,मास्क का प्रयोग करने और दूरी बनाकर रहने की जानकारी दिया है ।

इस अवसर पर झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की मनिमाला मोदी,झूमा मंडल,विंदू कुमार,कोयल भट्टाचार्य ,सविता सिन्हा, मृदुला सिंह समेत अन्य उपस्थित थी , सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सामग्री का वितरण हुआ

Last updated: अगस्त 20th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent