पांडेश्वर। डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल ईसीएल अफसर्स वाइव्स एसोसिएशन के झांझरा शाखा की ओर से बुधवार को लौदुआ प्रखंड के लवनपुर गाँव में 40 युवतियों के बीच खाद्य सामग्री जिसमें चावल ,दाल, तेल ,आलू ,सोयाबीन समेत सभी सामग्री थी ,कंबल और 40 पैड का पैकेट युवतियो को दिया गया ,झांझरा शाखा की प्रसिडेंट वंदना शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारी प्रेरणा स्रोत्र पूनम मिश्रा की सेवा करने की ललक ने ही हमलोगों को हर समय सेवा करने के लिये दूर-दराज गाँवों में जाकर सही मायने में जरूरतमंदोंं को सेवा करने के लिये आगे आना पड़ता है।
आज चिन्हित 40 परिवारों के युवतियो के हाथों में कंबल देने के साथ खाद्य सामग्री और 40 पैकेट पैड का वितरण किया है ल। नववर्ष के आगमन के साथ झांझरा शाखा ने अपनी सेवा करने की ललक को जगा दिया है और नये वर्ष में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी सेवा को बढ़ाये यही उम्मीद है। इस अवसर पर संध्या तिवारी, यासमीन फातमा, सविता सिन्हा, मोनीमला मोदी,कोयल भट्टाचार्य, आदि उपस्थित थी ।