पांडवेश्वर। डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की अनुप्रेणा से झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा लाउदोहा ब्लॉक के बासिया ,प्रतापपुर गाँव में चिन्हित 50 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री के साथ मास्क और मच्छरदानी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा बन्दना शर्मा ने कहा कि कोरोना की महामारी और बरसात दिनों में जरूर तंमन्दो की सेवा करने की जिम्मेवारी त्रिशक्ति महिला मंडल ने लिया है और आज झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की सभी सदस्या उपस्थित होकर 50 छोटे परिवारों के बीच एक सप्ताह की खाद्य सामग्री के साथ कोरोना से बचाव की जानकारी देने के साथ मास्क और बरसात के दिनों में लगने वाले मच्छर से बचने के लिये मच्छरदानी का वितरण किया है ,और आगे भी डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल के अंतर्गत आनेवाली त्रिशक्ति महिला मंडल सेवा करती रहेगी । बासिया ग्राम के पंचायत सदस्य तापस मण्डल ने झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की सेवा कार्य की सराहना करने के साथ नारी शक्ति को प्रणाम किया ।