पांडवेश्वर । त्रिशक्ति महिला मंडल डिशरगढ़ की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की अनुप्रेणा से झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से शनिवार को कोरोना दिशानिर्देश का पालन करते हुए ,चिन्हित 50 परिवारों के बीच नाचन डैम के पास स्थित अत्यंत गरीब गाँव में खाद्य सामग्री के साथ छाता ,चटाई ,साबुन ,सर्फ ,आलू समेत मास्क का वितरण किया गया ।
झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा वंदना शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि बरसात के दिनों में बहुत परिवारों के पास खाद्य सामग्री की कमी देखने को मिलती है इसी को ध्यान में रखते हुए हमलोगों की प्रेणास्रोत्र डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा के दिशानिर्देश पर चिन्हित 50 छोटे परिवार के बीच एक सप्ताह का खाद्य सामग्री के साथ अन्य सामग्री का वितरण करने के साथ लोगों को कोरोना को बचाव की जानकारी देने के साथ मास्क भी दिया गया। इस अवसर पर झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की तनिमा दास ,कोयल भट्टाचार्य, विद्या मंडल, विनीता पासवान,सिंधुरा कमिनेनी समेत अन्य उपस्थित थी।