Site icon Monday Morning News Network

त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनन्द मेला का हुआ समापन

त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनन्द मेला के अंतिम दिन रविवार 15 दिसबंर को त्रिशक्ति महिला मंडल ईसीएल शाखा की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने सभी क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल टीम के साथ मंच पर साझा करते हुए कहा कि त्रिशक्ति महिला मंडल एक सामाजिक संस्था है और आपलोगों के सहयोग से ही ये संस्था चलती है।

प्रत्येक वर्ष आनन्द मेला का आयोजन त्रिशक्ति महिला मंडल अपने तरफ से सभी के सहयोग से करती है और मेला से होने वाली आय को महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने उनके लिये कम्प्यूटर परीक्षण केन्द्र सिलाई केंद्र खोलने बुनाई कढ़ाई केंद्र खोलने के कार्य में यह पैसा लगाया जाता है और आज आनन्द मेला के अंतिम दिन सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारी और उनकी पत्नियाँ उपस्थित थी ।

वही ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने सभी क्षेत्रों के स्टाॅलो पर जाकर त्रिशक्ति महिला मंडल के कार्यों की सराहना कियाऔर कहा कि त्रिशक्ति महिला मंडल ने जिस तरह से दो दिवसीय आनन्द मेला का आयोजन करके गीत संगीत के साथ लजीज व्यंजनों की स्टाॅल लगाकर जो धन इकट्ठा किया है उस धन से महिलाओं के उत्थान के लिये कार्य करे ।

मालूम हो कि त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनन्द मेला का उद्घाटन 14 दिसबंर को जिला शासक शांशक सेठी , पुलिस आयुक्त डीपी सिंह , आसनसोल मंडल के डीआरएम सुमित सरकार सीएमडी पीएस मिश्र , त्रिशक्ति महिला मंडल की पूनम मिश्रा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सभी क्षेत्रों के जीएम एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति हुई थी।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent