Site icon Monday Morning News Network

गलत नीतियों के कारण ममता को बंगाल से जाना होगा: त्रिपुरा सीएम विप्लब देब

tripura-cm-viplab-de-rally-durgapur

दुर्गापुर: ममता राज का अंत होने वाला है, लोकसभा चुनाव में इसका शुरूआत हो चुका है। 34 साल माकपा के कुशासन से बंगाल की लोगों ने परिवर्तन कर ममता बनर्जी को समर्थन किया था और तृणमूल की सरकार बनाई थी। राज्य की जनता को जो चाहिए था, माँ माटी मानुष की सरकार वह नहीं दे पाई है । बंगाल को मुक्त करने के बाद माँ माटी मानुष की सरकार राज्य में कैडर राज, सिंडिकेट राज एवं भतीजा राज चला रही है। यह तीनों राज के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है । ममता राज का अंत बंगाल की जनता नहीं, बल्कि खुद ममता के कारण ही तृणमूल का अंत होगा। उक्त बातें शुक्रवार त्रिपूरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने दुर्गापुर में पत्रकारों को कहीं।

उन्होंने कहा कि गुंडा गर्दी, तानाशाही से कोई शासन नहीं चलाया जाता है । बंगाल की धरती सुभाष चंद्र बोस, विवेकानंद ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, रवीन्द्र नाथ टैगोर की भूमि है। इस भूमि पर जो तानाशाही बना उसका अंत खुद ही हो गया। राज्य में ममता दीदी तानाशाह नीति पर काम कर रही है । लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता इसका मुँहतोड़ जवाब देगी, आगामी विधानसभा में राज्य में तृणमूल का अंत हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राज्य का विकास शुरू हो चुका है। लोक सभा के बाद विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा का शासन शुरू होगा। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घूरई ,अमिताभ बनर्जी, मनु साहा मौजूद थे।

Last updated: अप्रैल 26th, 2019 by Durgapur Correspondent