Site icon Monday Morning News Network

तिरपाल वितरण कार्यक्रम में बोले जितेंद्र तिवारी अब किसी के झांसे में नहीं आएंगे अंडाल के लोग

तृणमूल कॉंग्रेस अंडाल प्रखंड की ओर से अंडाल उत्तर बाजार स्थित मैरेज हाल में तिरपाल वितरण कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तृणमूल कॉंग्रेस पश्चिम बर्द्धमान जिला अध्यक्ष ,आसनसोल के मेयर, एवं पांडेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी ।

वर्षा के आगमन की आहट पाते ही गरीब जरूरतमंदों को तिरपाल दिया गया ताकि इस बरसात के मौसम अपनी हिफाजत कर सकें । इस दौरान अंडाल उत्तर बाजार शाखा की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लोगों ने चेक के माध्यम से करीब बीस हजार रुपए का अनुदान दिया ।

जिस तरह से चेक दिये हैं , उसी तरह वोट भी दें -जितेंद्र तिवारी

कार्यक्रम से  जितेंद्र तिवारी  तो काफी अभिभूत हुये लेकिन अंडाल क्षेत्र से कम वोट मिलने का दर्द उनकी जुबान पर आ ही गया । उन्होने  कहा कि अंडाल प्रखंड एवं पांडेश्वर प्रखंड के जितने लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चेक प्रदान किया है, उससे प्रतीत होता है कि लोग हमारे माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कितना चाहते हैं । अगर इसी प्रकार चुनाव में भी लोग वोट देते रहें तो किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है और मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि लोग किसी दूसरे राजनीतिक दल के झांसे में आने वाले नहीं हैं । जनता जान चुकी है कि उनके हित के लिए कौन कार्य कर रहा है। मैं अंडाल प्रखंड और पांडेश्वर प्रखंड के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ । इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है ।

इस कार्यक्रम में दुर्गापुर के एमआइसी पवित्र चटर्जी, अंडाल प्रखंड तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शशि चौबे, सोरेन सहगल, पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद के सदस्य, विष्णु देव नोनिया, मिनती हाजरा ,अंडाल प्रखंड महिला तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्षा सुजाता बसु सरकार, अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान सुदीन पांडे, अंडाल उत्तर बाजार शाखा सचिव तारा प्रसाद मुखर्जी , तृणमूल कॉंग्रेस के नेता राजू राय, बंटी सिंह ,समेत काफी संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: जून 8th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent