Site icon Monday Morning News Network

शहीद दिवस सभा से ममता ने भरी हुंकार, विपक्ष को दिया तगड़ा झटका

शहीद दिवस सभा से हुंकार भरती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

भाजपा हटाओ, देश बचाओ

लगातार 25 वर्षों से ममता बनर्जी द्वारा मनाई जाने जाने वाली शहीद दिवस इस बार कुछ खास दिखा. यहाँ से ममता ने भाजपा हटाओ, देश बचाओ का नारा देते ही कैम्पेन शुरू किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को कोलकाता में आयोजित शहीद सभा में जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस जन समूह से दीदी काफी उत्साहित दिखी और इसी उत्साह में उन्होंने कई बड़ी घोषनाये कर दी. शहीद सभा के मंच से ममता ने भाजपा को जमकर लताड़ा और कहा कि बंगाल हासिल करने का स्वप्न भाजपा छोड़ दे, बल्कि दिल्ली की गद्दी बचाने का प्रयास करे, क्योंकि अगली लोकसभा में तृणमूल की झोली में यहाँ की जनता 42 में से 42 सिट डाल देगी. इसी के साथ दीदी ने दिल्ली में सरकार बनाने के संकेत दिए.

माकपा, भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज तृणमूल में शामिल

साथ ही कहा कि आगामी 15 अगस्त से लोकसभा चुनाव के लिए आन्दोलन शुरू हो जायेगा. शहीद सभा में माकपा, भाजपा और कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद चन्दन मित्रा के साथ ही भाजपा के 56 पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के चार विधायक को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कर लिया. माकपा सांसद मोइनुल हसन, कांग्रेस की विधायक सबीना यास्मिन, विधायक समर मुखर्जी, विधायक अबु ताहेर, अखरुज्जमान और मिजोरम के महाधिवक्ता बिश्वजीत देव शामिल है. इस दौरान बंगाल की दुर्गा कही जाने वाली ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश में मोब लिंचिंग बढ़ी है, भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि वे भारत में तालिबानी पैदा कर रहे है,

पश्चिम बंगाल बदला लेगा

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस में कुछ सभ्य लोग भी है, जिनका सम्मान होना चाहिए, लेकिन कुछ इस्त्ने गंदे लोग है, जो पूरे समाज में गंदगी फैलाने का कार्य कर रहे है. इस दौरान ममता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनसे पंडाल नहीं संभलता वह देश क्या संभालेगे. मालूम हो कि विगत दिन पीएम नरेंद्र मोदी की मेदनीपुर में एक सभा थी जहाँ उनका पंडाल गिर गया था. ममता ने कहा कि विगत चार वर्षों में देश ने बहुत कुछ झेला है, जनता ने अत्याचार सहा है, जिसका बदला पश्चिम बंगाल लेगा.

Last updated: जुलाई 21st, 2018 by News Desk