Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल की दूकान आपकी सेवा में हमेशा खुली रहेगी

प्रचार करते तृणमूल नेता व समर्थक

अंडाल -पंचायत चुनाव का नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही अब प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में पसीना बहाने लगे है. बुधवार को काजोड़ा मोड़ में तृणमूल कांग्रेस ने रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार किया, जो काजोड़ा मोड़ में एक सभा के साथ संपन्न हुआ. मौके पर सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान अंडाल (8) के तृणमूल जिला परिषद् प्रार्थी बिशुनदेव नोनिया ने कहा हम सीपीएम से तृणमूल में आये हैं, सीपीएम ने चौंतीस साल तक यहाँ शासन किया परन्तु यहाँ का विकास नहीं कर पाया. जब से ममता बनर्जी की सरकार बनी है तब से यहाँ का विकास हो रहा है, जिसके कारण हम तृणमूल में शामिल होकर क्षेत्र के विकास कार्य में जुट गए.

बंगाल का विकास केवल ममता बनर्जी के हाथों ही संभव

उन्होंने कहा कि आज तक भाजपा वालों ने सिर्फ बड़े-बड़े सपने दिखाए, परन्तु काम कुछ भी नहीं किया. बंगाल का विकास सिर्फ ममता बनर्जी के नेतृत्व में ही संभव है, बाकी सब झूठा है. यहाँ जो भी पार्टी चाहे माले का हो या भाजपा का सबका दूकान एक मेले के दूकान जैसा है, जो चुनावी मेला ख़त्म होते ही ये अपना-अपना दूकान भी बंद कर के चले जाएँगे . परन्तु तृणमूल की  दुकान हमेशा आपकी सेवा के लिए खुला रहेगी . इसलिए आप सब तृणमूल के प्रार्थियों को ही वोट दें. आज काजोड़ा मोड़ का विकास नहीं हुआ है और इसका मुख्य कारण है कि यहाँ से आज तक तृणमूल का एक भी पंचायत सदस्य को आपलोगों ने नहीं दिया.  मैं धन्यवाद् देता हूँ की इस बार मदनपुर ग्राम पंचायत तथा काजोड़ा ग्राम पंचायत से आठ जगह से तृणमूल के सदस्य निर्विरोध जित चुके हैं. जिसमें एक काजोड़ा मोड़ के बूथ नम्बर दस से शिला सेन भी शामिल है. इस मौके पर अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष आलोक मंडल, सफल सिन्हा, नीरज सिंह, चन्दन सिंह, विवेकानंद सेन, कौशल सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last updated: अप्रैल 11th, 2018 by Shivdani Kumar Modi