कल्याणेश्वरी । कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट स्थितपीएचइ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में विगत चार दिनों से नियोजन में चल रहे विवाद के बाद धांधली के विरुद्ध शनिवार को कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल की अगुवाई में 16 नंबर वार्ड के बेरोजगार युवक धरने पर बैठ गए । मामले मेंयुवा तृणमूल कॉंग्रेस राज्य महासचिव विश्वजीत चटर्जी ने कल्याणेश्वरी स्थित पीएचई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अधीन कार्यरत सनराइज कंपनी,बीटी प्रोजेक्ट,वीपी,पीएलसी,बंगाल कंस्ट्रक्शन एवं जीत कंस्ट्रक्शन में खाली 24 पदों में बिना पैरवी के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को तत्काल रोजगार देने की मांग किया है ।
पूरे प्रकरण में कुल्टी तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष बिमान आचार्य ने भी अपना समर्थन देते हुए आन्दोलन में भाग किया और बेरोजगार युवकों को सत देने का वादा किया । इस संबंध में तृणमूल नेता विश्वजीत चटर्जी ने कहा कि जब भी यहाँ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होती है, तो रातों-रात बाहर से लोगों को बहाल कर लिया जाता है,और स्थानीय युवा घर के पास में ही रह कर रोजगार से वंचित रह जाता है,इसलिए हमारी मांग है कि पहले स्थानीय बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति किया जाए,अन्यथा तीन दिवसीय धरना के बाद आमरण अनशन किया जाएगा ।
ठेकेदार के अन्दर काम के लिए रिश्वत और दलाली को जबतक समाप्त नहीं होती हमारी लड़ाई जारी रहेगी ।वही कुल्टी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष विमान आचार्य ने कहा कि हम विश्वजीत चटर्जी के इस धरने को पूर्ण समर्थन में है। हमारी लड़ाई प्रबंधन से नहीं ठेकेदार से है, और उन्हें स्थानीय को प्राथमिकता हार हाल में देनी होगी ।