पेट्रोल, डीजल, गैस मूल्यवृद्धि और मेहंगाई के खिलाफ तृणमूल कॉंग्रेस का अनवरत राज्यव्यापी आंदोलन जारी है। तृणमूल कॉंग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हर दिन केंद्र सरकार के खिलाफ क्रम वध आंदोलन जारी रक्खा है। इसी क्रम में आज नींघा 10न0 वार्ड के जी टी रोड एन एच 2 के समीप दामोदर पेट्रोल पंप पर तृणमूल कॉंग्रेस स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैंप लगा कर जम कर नारेबाजी किया। उन लोगों ने केंद्र सरकार के पूर्व में किए वादों और मेहंगाई पर दिए भाजपा नेताओं के बयानों की याद दिलवाई और जम कर हमला बोला । पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहक भी अपने वाहन रोककर इनके भाषण सुनने लगे।इस विक्षोभ प्रदर्शन में बापी बनर्जी, कल्याण महंतो, दीपक महंतो ,आफताब आलम, देवाशीष आचार्जी, बीरेंद्र नोनिया , विकास नोनिया एमडी नजरुल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
कन्हैया कुमार राम
Last updated: जुलाई 12th, 2021 by