Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल से निष्कासित सांसद सौमित्र खान से दुर्गापुर थाने में घंटों हुई पूछताछ

दुर्गापुर: विष्णुपुर के पूर्व तृणमूल सांसद सौमित्र खान से सोमवार दुर्गापुर थाने में घंटों पूछताछ की गई। सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम तक कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ चालू रही । पूछताछ के दौरान दुर्गापुर थाने के गेट पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।

सांसद सौमित्र खान के सुरक्षा गार्ड (सीआरपीएफ जवान) एवं उनके वकील को थाने के बाहर रखा गया था जानकारी के मुताबिक सौमित्र खान के खिलाफ बांकुड़ा के तीन थानों बांकुड़ा सदर, विष्णुपुर एवं बरजोड़ा थाना में आर्म्स एक्ट, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। सौमित्र खान के खिलाफ 12 जनवरी को बरजोड़ा थाना में प्रशांत मंडल नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। उस मामले में  सांसद से पूछताछ की गई ।

पूछताछ के लिए बांकुड़ा के तीन थानों के केश (आई ओ) पुलिस अधिकारी के साथ बांकुड़ा के डीएसपी दिलीप कर्मकार , दुर्गापुर के डीसीपी अभिषेक मोदी सहित कई प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे । हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। तृणमूल के विष्णुपुर के सांसद सौमित्र खान पिछले महीने तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। सांसद को भाजपा में शामिल होने से तृणमूल को काफी झटका लगा था, बताया जा रहा था कि  सौमित्र खान  अभिषेक बनर्जी के काफी करीबी थे फिर भी मुकुल राय के कहने पर वह भाजपा का दामन थाम लिया था।

तृणमूल राज्य नेतृत्व ने सांसद को पार्टी से निष्कासित कर उनके खिलाफ कई मामला दर्ज कराए थे। सौमित्र खान ने मामलों के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी । कोलकाता हाई कोर्ट ने 2 मार्च को उन्हें जमानत दे दिया था, एवं जमानत के साथ-साथ उन्हें 18 मार्च तक गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश जारी किया है। हाई कोर्ट के आदेश में बांकुड़ा पुलिस सौमित्र से जिले से बाहर पूछताछ करने का निर्देश दिया है। सौमित्र खान को पुलिस के साथ जाँच में सहयोग करने का भी आदेश दिया है।

सोमवार सुबह सौमित्र खान दिल्ली से हवाई जहाज से अंडाल एयरपोर्ट उतरे ,जहाँ उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि उनके दल के लोगों के साथ मिलने नहीं दिया गया । राज्य में पुलिस, पार्टी  कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही है।  राज्य में लोकतंत्र नाम का कुछ नहीं रह गया है।  मोदी जी 400 से अधिक सीट से जीतेंगे और कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य भर में भाजपा को 22 से 24 सीट मिलेगी । उसके पश्चात सौमित्र दुर्गापुर गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम किए । वहाँ से उन्हें दुर्गापुर थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया । समाचार लिखे जाने तक पूछताछ चल रही थी।

Last updated: मार्च 4th, 2019 by Durgapur Correspondent