Site icon Monday Morning News Network

आतिशबाजी से घायल हुए तृणमूल कर्मी सुमन की इलाज के दौरान मौत

सालानपुर। गुरुवार की देर रात “आग्रति संघ क्लब” काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान पटाखा विस्फोट से घायल हुए सुमन मजूमदार की शनिवार की तड़के सुबह दुर्गापुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर आमडांगा स्थित उनके घर पर मातम पसरा हुआ है। सुमन मजूमदार क्षेत्र के चर्चित एवं सक्रिय तृणमूल कांग्रेस कर्मी के साथ साथ चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में कार्यरत थे, मृतक सुमन के परिवार में पिता, माता एंव उनकी एक बेटी है। पत्नी का देहांत कुछ  वर्ष पहले हो गया था, वही अब सुमन के मृत्यु के बाद परिवार पूरा सदमे में है। क्योंकि की बेटी के सर से अब माता एंव पिता दोनों का साया हट गया है, बताया जा रहा है कि सुमन क्षेत्र में बहुत वर्षो से तृणमूल कांग्रेस के सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। घटना के संदर्भ में बताया जाता जाता है की आमडंगा आग्रती संघ के काली पूजा प्रतिमा विसर्जन में आतिशबाजी के दौरान पटाखा जलाने के बाद उन्हें लगा कि आज बुझ गया है, जिसके बाद सुमन देखने पहुंचा इसी क्रम में पटाखा ब्लास्ट हो गया, और सुमन के चेहरे से जा टकराया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वही आज शनिवार को सुमन मजमुदार की इलाज के दौरान मौत हो गया। वही घटना के बाद पूरे सालानपुर इलाके में शोक का माहौल है।

माँ काली विसर्जन के दौरान आतिशबाजी से युवक घायल

Last updated: अक्टूबर 29th, 2022 by Guljar Khan