Site icon Monday Morning News Network

चिरेका गेट पर ठेकदार सह तृणमूल कर्मी की गोली मारकर हत्या , ठेका वर्चस्व को लेकर हत्या की आशंका

चित्तरंजन जीएसडी गेट से बाहर निकलने कर दौरान एक ठेकेदार बलराम सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। उसके सर कनपटी ओर सीने में एक एक गोली लगी है।

वह अपनी स्कूटी लेकर घर जा रहा था, तभी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो हेलमेट धारी हमलावरों ने उनपर गोली चलाई। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। खून से लथपथ बलराम सिंह को कस्तूरबा गाँधी अस्पताल लाया गयाज हाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के चिरेका नगरी को आरपीएफ ने सील कर दिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। पुलिस इसे ऑक्शन में बर्चस्व की लड़ाई भी मान रही है। घटना के बाद बलराम के कई समर्थक अस्प्ताल में जुटे हैं। इससे पूर्व भी चित्तरंजन में ऑक्शन को लेकर खूनी खेल कई बार खेला जा चुका है। बलराम सिंह तृणमूल कार्यकर्ता भी था ।

Last updated: जुलाई 17th, 2020 by Guljar Khan