Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर तृणमूल ने निकाला बैलगाड़ी यात्रा

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से रविवार को पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस सहित सरसों तेल की प्रतिदिन बढ़ती कीमतों के विरोध में रूपनारायणपुर-डाबर मोड़ क्षेत्र में बैलगाड़ी यात्रा निकाला गया। बैलगाड़ी पर बाइक और गैस सिलिंडर रख कर लोगों को भविष्य का सांकेतिक दृश्य दिखाया गया।

साथ ही डाबर मोड़ बस स्टैंड के समीप सुबह 10 बजे से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल पेट्रोलियम सामग्री तेल की कीमतों को कम करने की मांग की। मौके पर मुख्य रूप से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा , सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, समेत सभी पंचायत प्रधान , उप-प्रधान एवं ब्लॉक नेताओं ने धरना प्रदर्शन में योगदान दिया।

प्रदर्शन के संदर्भ में मोहम्मद अरमान ने कहा कि पेट्रोलियम समेत दिनचर्या की सभी वस्तुओं का मूल्य प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं , आमआदमी कहा से जीवन-यापन करेगा, ऐसे में पहले ही रोजगार का अभाव उसके ऊपर मंहगाई । केंद्र की मोदी सरकार लोगों को अच्छे दिन नहीं बल्कि बुरे दिन की याद दिला रही है, आज मध्यमवर्गीय परिवार गाड़ी में तेल एवं रसोई गैस के सिलिंडर में गैस भराने में असमर्थ है । अब लोगों को पुराने जमाने की तरह लकड़ी , भूसे से खाना बनाना पड़ेगा और गाड़ियों की जगह लोगों को बैलगाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने कहा कि मोदी सरकार 2014 से गरीबों का शोषण कर रही है। उन्होंने ने देश के लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर बुरे दिनों से दर्शन करवा रहे है । भाजपा सिर्फ पूँजीवादीयों की पार्टी है, इसलिए गरीबों का शोषण किया जा रहा है , अब समय है कि जननेत्री राज्य की मुख्यमंत्री दीदी को केन्द्र में भेजने का , जिस तरह उन्होंने राज्य में गरीबों के लिए कार्य किया है , कार्य देश के लोगों को जरूरत है। मौके पर रूपनारायणपुर पंचायत अध्यक्ष रानू रॉय, तृणमूल नेता मनोज तिवारी, सुभाष महजन, मोबिन खान, छात्र नेता मिथुन मंडल, अपर्णा रॉय, रुमेली दास , जयप्रकाश सिंह, रामचंद्र साव, सुजीत दस्तीदार, सुलेखा दास, अनिता दास, समेत अन्य मौजूद रहे।

Last updated: जुलाई 11th, 2021 by Guljar Khan