सालानपुर। तृणमूल कॉंग्रेस बाराबनी विधानसभा विधायक उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक में फुलबारिया बालकुंडा पंचायत अंतर्गत फुलबेरिया सहित विभिन्न गाँवों में गुरुवार चुनाव प्रचार किया ।
चुनाव प्रचार से पहले सदना गाँव के दुर्गा मंदिर में दुर्गा माँ को पुष्प अर्पित कर, घर-घर जाकर अपने विकास कार्यों के बारे में बताया एवं जो बचा कार्य है वो भी करने का वादा कर तृणमूल कॉंग्रेस को विजयी बनने को लोगों से अपील की ।
तृणमूल कॉंग्रेस के उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने कहा मैंने पहले भी कई बार-बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव का दौरा किया है । बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में हर कोई मुझे घर का बेटा मानता है । इस क्षेत्र में बहुत काम किया गया है, इसीलिए इस क्षेत्र से एवं राज्य में फिर से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बन रही हैं ।
सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के महासचिव भोला सिंह, तृणमूल नेता गौरंगा तिवारी, पंचायत प्रधान अक्षय मंडल एवं अन्य समर्थक उपस्थित रहे ।