आसनसोल: आसनसोल क्लब में आज तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल की ओर से विजया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर और आसनसोल अदालत के अधिवक्ता अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन और आसनसोल अदालत के एक अन्य अधिवक्ता राजेश तिवारी सहित कई गणमान्य लोग और लीगल सेल के सदस्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा को उत्सव में बदला
कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखते हुए डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा एक ऐसा त्योहार है, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्सव में परिवर्तित किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यूनेस्को द्वारा दुर्गा पूजा को ‘हेरिटेज’ (विश्व विरासत) करार दिया जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है, जिसने इस त्योहार को पूरे विश्व के सामने लाकर खड़ा कर दिया है।
वंचितों तक इंसाफ पहुंचाने में लीगल सेल की महत्वपूर्ण भूमिका
अभिजीत घटक ने तृणमूल कांग्रेस के लीगल सेल के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लीगल सेल पार्टी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके जरिए समाज के लोगों की सेवा की जाती है और वंचित वर्ग तक इंसाफ पहुंचाया जाता है।
उन्होंने लीगल सेल से जुड़े सभी अधिकारियों और सदस्यों से एकजुट होकर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को और मजबूत करने की अपील की।
आसनसोल में न्यायपालिका के विकास पर जोर
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य के कानून मंत्री द्वारा आसनसोल के विकास के लिए, खासकर अदालत और न्यायपालिका के क्षेत्र में, बहुत कुछ किया गया है। उन्होंने उल्लेख किया कि आज आसनसोल में सीबीआई कोर्ट बनाया गया है। फैमिली कोर्ट के अलावा ऐसी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जो पहले आसनसोल में उपलब्ध नहीं थीं, जिससे यहां की न्यायिक व्यवस्था मजबूत हुई है।

