Site icon Monday Morning News Network

वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन तृणमूल नेता एवं टाउन अध्यक्ष पार्षद रुपेश यादव ने किया

रानीगंज। सेरशोल साहेब कोठी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पिछले 2 वर्षों के बाद फिर से यह टूर्नामेंट शुरू हुई है। टूर्नामेंट वर्ष 1998 में महावीर खान दुर्घटना में मारे गए श्रमिक कर्मी के स्मृति में आयोजन की जाती है।

इसका उद्घाटन तृणमूल नेता एवं टाउन अध्यक्ष पार्षद रुपेश यादव ने किए। इसमें प्रमुख रूप से 6 टीम हिस्सा लिया। जिसमें मदर बानी, दुर्गापुर अकैडमी, पूरणमल, सोनपुर बाजारी, सिदली कोलियरी, दुर्गापुर तानसेन के टीम प्रमुख रूप से हैं। संयोजन कर्ताओं की ओर से गोविंद रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता टूर्नामेंट में सफल होने वालों को पुरस्कृत किया जाता है । प्रथम पुरस्कार ₹10000 द्वितीय पुरस्कार ₹7000 का है। विशेषता यह है कि वामपंथी नेता स्वर्गीय कल्याण राय के स्मृति में पुरस्कार वितरण की जाती है। इस वर्ष भी उनकी पत्नी पूर्वी राय उपस्थित हुई है।

संयोजन कर्ताओं की ओर से अशोक सिंह, बाबूलाल ने इस बार के टूर्नामेंट के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई। वर्ष 1998 महावीर कोलियरी अंचल में भयावह खान दुर्घटना हुई थी। इस खान दुर्घटना में 56 लोगों को जीवित कैप्सूल के प्रयोग से निकाली गई थी। लेकिन छह श्रमिकों की मौत हो गई थी।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2022 by Raniganj correspondent