कल्याणेश्वरी । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गतदेन्दुआ ग्राम पंचायत स्थित लेफ्ट बैंक तथा मैथन डैम क्षेत्र में बुधवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने दौरा किया और जन समस्याओं से अवगत हुए ।
उन्होंने सर्व प्रथम जिन परिवार के ऊपर से पिता का साया उठ चुका है, उनके परिजनों से मिलकर उनकी दिनचर्या और दैनिक स्थिति की जानकारी ली, लेफ्ट बैंक क्षेत्र से कॉंग्रेस के सक्रिय नेता रहे स्वर्गीय बाबुन घोष की धर्मपत्नी बन्दना घोष से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी जहाँ उन्होंने जमीन और आवास उपलब्ध करने की बात कही जहाँ तृणमूल महासचिव ने विधायक विधान उपाध्याय की सहयोग से परिजनों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का भरोषा दिया । जिसके बाद उन्होंने लेफ्ट बैंक नुतुन पाड़ा स्थित इम्पेक्स प्लांट दुर्घटना में मृत आस्तिक मल्लिक, तथा कुछ वर्ष पहले लद्दाख में मौत हुए मृतक सोरून हाड़ी के परिजनों से मिलकर उनकी समस्या से भी अवगत हुए, परिजनों की मांग की अनुसार उन्हें भी हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया ।
दूसरी ओर मैथन डैम स्थित मजुमदार निवास क्षेत्र के स्थानीय निवासी एवं दुकानदारों ने उनके समक्ष पेय जल की समस्या उठाई, लोगों ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन द्वारा डैम क्षेत्र में पेय जल की सप्लाई समेत साफ़ सफाई भी बंद कर दी गई है, जिससे यहाँ के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
मामले को लेकर तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर डीवीसी प्रबंधन से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा, उन्होंने कहा कि डीवीसी पहले की भाँति पेयजल सुचारु करे अथवा पंचायत को एनओसी दे, एनओसी मिलने के बाद पंचायत स्तर पर पेय जल की समस्या समाधान कर लिया जाएगा, चुकी इतनी आबादी को पेय जल के बिना जीवन गुजारना संभव नहीं है ।
मौके पर नागेन्द्र कोशला, विजय सिंह, कल्याण घोसल, शंकर घोष, पप्पू रॉय, राम कुमार मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे ।