नियामतपुर : पश्चिम बंगाल में एसआईआर (SIR) प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही, राज्य की मुख्यमंत्री के निर्देश पर, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्य भर में अपने बूथ लेवल एजेंटों (BLA) के साथ प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में, आज कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नियामतपुर स्थित अग्रसेन भवन में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल्टी विधानसभा के 28 वार्डों के बीएलए (BLA) ने भाग लिया। राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण चुनावी रणनीतियों और एसआईआर प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया।
प्रमुख उपस्थिति
प्रशिक्षण शिविर में मंत्री मलय घटक के अलावा, कई अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:
* प्रदेश नेता उज्ज्वल चटर्जी
* कुल्टी प्रखंड के दो अध्यक्ष: बादल पुइतांडी और कंचन रॉय
* आसनसोल नगर निगम की एमएमआईसी (MMIC) इंद्राणी मिश्रा
* पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल नेता: सुब्रत सिन्हा और बिमन दत्ता
नेताओं ने बीएलए को आगामी चुनावी चुनौतियों के लिए तैयार रहने और जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। यह प्रशिक्षण शिविर तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती और चुनावी तैयारियों को दर्शाता है।

