Site icon Monday Morning News Network

हाथरस कांड एवं कृषि बिल के विरुद्ध में बाराबनी में तृणमूल कॉंग्रेस की रैली

बाराबनी। तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती पर हुए अत्याचार के आरोप में एवं नए कृषि बिल के खिलाफ शुक्रवार को महारैली का आयोजन किया गया। तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा आयोजित रैली में हजारों की संख्या में समर्थकों द्वारा केंद्र सरकार के नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की गई।

बाराबनी विधानसभा के युवा नेता मुकुल उपाध्याय और बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असित सिंह नेतृत्व में बाराबनी के खासकुटी से दोमोहानी तक बेंड बजा के साथ हटतोला तक भारी संख्या में समर्थकों एवं कार्यकर्ता ने जुलूस निकाला गया।

रैली में महिलाओं से लेकर बुजुर्ग सभी लोग जुलूस में शामिल थे। इस संदर्भ में बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब लोगों का शोषण करने के लिए आई है, भारत के नागरिकों पर दिन-प्रतिदिन अत्याचार कर रही है। हम यूपी में दलित लड़की के ऊपर हुए अत्याचार और बलात्कारियों के साथ मिलकर पुलिस ने जो जबरन युवती का दाहसंस्कार कराया गया एवं केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के आपत्तियों के बाउजूद किसान बिल को पारित करने के विरोध यह रैली है।

उन्होंने कहा इससे केंद्र सरकार को हम अपने विरोध को दिखा रहे है। कुछ दिन पहले आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रिया ने बाराबनी में रैली की थी। जबकि सांसद बाबू को महामारी के बीच अपनी क्षेत्र की जनता की याद नहीं आई क्या? हमारे बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय जो महामारी से अभी तक हर गाँव में गये। और वो कोरोना महामारी की चपेट में भी आगये। बाराबनी के लोग सब कुछ जानते हैं। इसलिए यह के लोग सिर्फ तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी पर ही विश्वास करती है।

मौके पर जिला युवा तृणमूल कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल रघु चौबे, बाराबनी ब्लॉक के युवा तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष पार्थो सारथी मुखर्जी, बाराबनी ब्लॉक के पंचायत समिति के अध्यक्ष माला बाउरी, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस उपाध्यक्ष सुकुमार साधु, जितेंद्र पासवान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2020 by Guljar Khan