Site icon Monday Morning News Network

पानागढ़ में कृषि बिल के विरोध में तृणमूल कॉंग्रेस ने निकाला जुलूस

दुर्गापुर । मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित व्यक्ति के साथ गैंगरेप के प्रतिवाद और केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में तृणमूल कॉंग्रेस ने पानागढ़ में मंगलवार की संख्या एक विशाल जुलूस निकाला।

जुलूस रंडीहा मोड़ से प्रारंभ होकर पानागढ़ बाजार होते हुए कांकसा के विभिन्न इलाकों के परिक्रमा करते हुए कांकसा विडियो कार्यालय के समक्ष आकर समाप्त हुआ। जुलूस में हजारों आदिवासी कृषक व तृणमूल कॉंग्रेस कर्मी समर्थक शामिल थे।

इस जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किसी ने नहीं किया। बिना मास्क पहने कुछेक तृणमूल कॉंग्रेस कर्मी नजर आए। जुलूस का नेतृत्व कांकसा ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के सभापति देवदास बक्शी ने किया।

उन्होंने कहा कि यह बिल असल में किसानों के हित में नहीं है। यह किसान विरोधी बिल है। इस बिल से किसानों को फायदा नहीं पहुँचेगा। उल्टा नुकसान पहुँचेगा। इससे किसान अपना माल सब्जी मंडी में नहीं बेच पाएंगे एवं उद्योगपतियों को इस बिल से सबसे अधिक फायदा पहुँचेगा। बता दे की कांकसा जंगलमहल इलाकों में 18 से 20 ग्राम में आदिवासी संप्रदाय के लोग निवास करते हैं। कृषि बिल के विरोध में आज हजारों आदिवासियों ने धामसा, भादर, तीर, धनुष लेकर जुलूस में शामिल हुए थे।


रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: अक्टूबर 7th, 2020 by Durgapur Correspondent