Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कॉंग्रेस एवं भाजपा में झण्डा-बैनर को लैकर झड़प , प्राधन एवं भाजपा कार्यकर्ता के के घर में तोड़फोड़ , भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

सालानपुर। तृणमूल कॉंग्रेस एवं भाजपा के बीच गुरुवार दोपहर 1 बजे के आसपास जीतपुर उत्तरामपुर पंचायत अंतर्गत कल्याणग्राम क्षेत्र में झण्डा , बैनर लगाने को लेकर झड़प हो गई। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत प्रधान तापस चौधरी के घर में तोड़-फोड़ की गई , भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारे कार्यकर्ता को झण्डा लगाते समय मारा साथ ही देवाशीष दास के घर पर तोड़-फोड़ की ।

घटना के बाद भाजपा एवं तृणमूल कॉंग्रेस दोनों कार्यकत्ताओं में सड़क पर उतर गये । घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल एवं कॉम्बेट फ़ोर्स की तैनाती की गई है । सालानपुर बीडीओ अदिति बसु ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चित्रों के साथ विभिन्न बैनरों , झण्डों को क्षेत्र से उतारा एवं केंद्रीय बलों के साथ घटना स्थल का दौरा किया ।

घटना के विषय में भाजपा अध्यक्ष गोपाल रॉय ने कहा कि दोपहर के लगभग एक बजे भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लगा रहे थे। उस समय तृणमूल कॉंग्रेस के कुछ गुंडों ने आकर तृणमूल पंचायत प्राधन एवं पुलिस प्रशासन के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया। हमारी मांग है कि अगर उन्हें तुरंत गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , अगर एक घंटे के भीतर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो एक बड़ा आंदोलन शुरू होगा ।

दूसरी ओर जीतपुर उत्तरामपुर के प्राधन तापस चौधरी ने कहा कि सौ से अधिक भाजपा के लोग हथियार एवं लाठियाँ ले कर , जबरन भाजपा के झंडे आम लोगों के घरों के सामने लगा रहे थे। लोगों ने शिकायत कि मैंने प्रशासन को फोन कर हटाने की अपील की , वे आए और मेरे घर पर हमला कर दिया । सीसीटीवी के साथ घर की खिड़की की खिड़की, घर खिड़की को तोड़ दिया। दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन से लिखित में शिकायत कर रहा हूँ ।

भारी संख्या में सुरक्षा बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे एसीपी(वेस्ट) उमर अली मोल्ला ने कहा कि घटना की जाँच की जा रही है, हमने जाँच शुरू कर दी है ।

Last updated: मार्च 18th, 2021 by Guljar Khan