Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी में तृणमूल ने फिर किया भाजपा और माकपा में सेंध, दर्जनों परिवार तृणमूल में शामिल

बाराबनी । कोरोना संकट में अपने विधानसभा क्षेत्र में आम जनमानस के लिए सक्रिय रहे बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय और उनके सहयोगियों की परिश्रम ने अब पुनः जनता को अपनी और आकर्षित करने लगी है । फलस्वरूप बाराबनी में भाजपा और माकपा में लोकसभा चुनाव में सक्रिय रहें कर्मी निरंतर तृणमूल में लौटने लगे है । शनिवार को

बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत जामग्राम पंचायत के शिरीषडांगा कस्थित लगभग 100 परिवारों ने माकपा और भाजपा पार्टी को अलविदा कहते हुए बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं बाराबनीब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असित सिंह के हाथों तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी का झण्डा थाम लिया । माकपा और भाजपा पार्टी से आये लोगों ने तृणमूल कॉंग्रेस पर विश्वासजताते हुए कहा कि कोरोना महामारी में तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ही लोगों के बीच सक्रिय दिखाई दिए, और कोई पार्टी या उनके कार्यकर्ता हमारे बीच नहीं आए। इसलिए हमलोगों ने तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी पर पुनः विश्वास जताया है। बाराबनी विधायक हर समय हमलोगों की समस्या समाधान के लिए उपस्थित रहते है। इसलिए आज भी हमलोगों ने अपनी समस्या के बारे में विधायक को बताया है।

बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र की कोई भी समस्या का समाधान या कोई भी अन्य कार्य के लिए सिर्फ तृणमूल पार्टी एवं कार्यकर्ता हमेशा आगे रहते है। मुख्यमंत्री ममता दीदी का एक ही कथन है, जनता के बीच में बने रहना उनकी समस्याओं का निवारण करना। जनता के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण के कारण ही लोग आज तक तृणमूल पर विश्वासबनाए हुए है । सब्जबाग दिखाने वाली पार्टियों के झूठे सपने से जनता परिचित हो चुकी है ।

Last updated: सितम्बर 19th, 2020 by Guljar Khan