प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर दिव्यांगों के बीच ट्राय साइकिल, वीलचेयर और सुनने वाला यंत्र सहित कई उपकरण बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा के द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकाओं की उपस्थिति में वितरण किया गया। लाभुकों में सुभाष ठाकुर, (चौपारण) मोहम्मद तारीफ, (अमरोल) राजू रजक (अकुरहुवा), मोहम्द वसीम ,लालन कुमार (रतनपुर), गौगु भुइयाँ (रतनपुर), आशीष कुमार (रतनपुर), नंदलाल चंद्रवंसी बेन्दुवारा ,राजीव कुमार (इंगुनिया), गोवर्धन साव आरापगार), मुन्ना देवी (जियाचक), सुजीत कुमार (सोनपुरा), अजय यादव (बेलाही) सहित कई शामिल थे।
Last updated: मार्च 15th, 2023 by