Site icon Monday Morning News Network

अधिकार आदर्श त्याग और बलिदान की साक्षी है तिरंगा-बिधान

सालानपुर । अधिकार आदर्श त्याग और बलिदान की साक्षी है तिरंगा, इस तीन रंग के ध्वज ने सभी को सामान अधिकार दिया है, इसी को गणतंत्र दिवस कहते है उक्त बातें बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने 72वें गणतंत्र दिवस पर रूपनारायणपुर स्थित सालानपुर ब्लॉक मुख्य तृणमूल पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद कही उन्होंने कहा जबरन किसी पर कोई चीज थोपना अथवा मानने पर मजबूर करना यह गणतांत्रिक अधिकार की हत्या की श्रेणी में आता है । आज जहाँ पूरा देश हर्ष और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है, देश के किसान अपने पर थोपे गए काले कानून के विरुद्ध आन्दोलन को बाध्य हो रहे है । किन्तु हठ और जिद पर अड़ी केंद्र की भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है । अन्दाताओं पर अत्याचार की यह कहानी इतिहास में दर्ज होगी, आने वाली नस्ले इस हट्ठी साम्राज्य को काले दिन के रूप में याद करेगी । इस दौरान विधायक द्वारा क्षेत्र के लगभग 60 गरीब बच्चों को पुस्तक कॉपी कलम आदि भेंट की गई । दूसरी ओर आल इंडिया ह्यूमन राईंट्स संगठन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का विधायक विधान उपाध्याय द्वारा विधिवत् उद्घाटन किया गया, उन्होंने सभी रक्तदाताओं को गुलदस्ता देकर स्वागत किया, मौके पर उपस्थित संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर साहा ने कहा प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस पर संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, आज के शिविर में आसनसोल ब्लड बैंक के सहयोग से कुल 38 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया है ।

रूपनारायणपुर जोड़ बाड़ी स्थित आत्मसम्मान फाउंडेशन प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक विधान उपाध्याय ने रूपनारायणपुर पॉवर ग्रिड सीएसआर की सहयोग से संस्था को चार सिलाई मशीन भेंट की एवं विधायक ने कहा संगठन क्षेत्र के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है, संस्था इस कार्य के लिए सिलाई मशीन की मांग किया था जिसे आज पूर्ण किया गया ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदर्श क्लब बंधूमहल चित्तरंजन के तत्वाधान में नि शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने किया इस दौरान कुल 130 मरीजों का निःशुल्क उपचार एवं दवा दी गई, जिसमें शामिल 30 कुष्ठ रोगियों का भी निःशुल्क इलाज एवं दवा दी गई ।

रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स स्थित सीनियर सिटिजन क्लब में 72वें गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम किया गया, मौके पर उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने उपस्थित दर्जनों बुजुर्गों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया एवं उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की मदद एवं सहयोग लिए निस्संकोच कहे । हर संभव मदद एवं सहायता किया जाएगा । मौके पर मुख्यरूप से जिला परिषद् विभागाध्यक्ष सह सलानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार, सह्सभापति बिद्दुत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, आचड़ा प्रधान कल्पना तांती, जयदेव महतो समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Guljar Khan