Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल में चल रहे अमृतमहोत्सव के तहत पांडेश्वर क्षेत्र में वीर शहीदों की श्रद्धाजंलि

पांडेश्वर । ईसीएल में आजादी के 75वे वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चल रहे अमृतमहोत्सव के दौरान मंगलवार को पांडेश्वर क्षेत्र के द्वारा शहीदी दिवस पर भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव की चित्र पर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ,एजीएम कुमुद मिस्त्री ,कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,वित्त प्रबंधक स्वपन घोष ,डॉ० पीएस मन्ना समेत सभी अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ,उसके बाद मिशन इंद्रधनुष के तहत चल रहे ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओंने रंग दे बसंती नुक्कड़ नाटक से उपस्थित अतिथो का मन मोह लिया । हेमंती बासु के निर्देशन में आशीष मिश्रा द्वारा लिखित नाटक में सिद्दांत, ब्यूटी ,मंतोष, पायल, प्रीति ,शुभद्रा, सोमा, उज्वल ने शानदार नाटक मंचन खुश होकर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार को पुरस्कार देने की घोषणा करनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने आजादी के नायकों की जिस तरह से प्रस्तुत किया उसकी जितनी प्रसंशा की जाय कम है ,महाप्रबंधक ने इन्हीं नायकों को देश की आजादी का सच्चा हीरो बताया और अमृत महोत्सव द्वारा आजादी के इन दीवानों को नमन करने की बात कही

Last updated: मार्च 23rd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent