बागडीगी कोलियरी में 28 मजदूर का खदान दुर्घटना में जल समाधी हो गया था, उस के बाद 2 फरवरी को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाधी अस्थल पर सभी मजदूरों को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
मौके पर झरिया विधयाका पूर्णिमा नीरज सिंह , सुरज सिंह, संतोष सिंह, रवि यादव, बिक्की पासवान, रवि थापा, राकेश, सिंह, रूपक सिन्ह, उपेन्द्र पासवान, प्रेम कुमार, कश्मीर पासवान नितीश कुमार , हिन्दुस्तानी और काई कॉंग्रेस पार्टी के नेता जनता मजदूर संघ के के नेता रघकुल की ओर उनके समर्थक मजुद थे।
Last updated: फ़रवरी 2nd, 2021 by