Site icon Monday Morning News Network

रवीन्द्र नाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर नगर निगम की ओर से ‘कवि गुरू नमन’ कार्यक्रम आयोजित

आसनसोल : कवि गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर के पुण्य तिथि पर नगर निगम के संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक समारोह कवि गुरू नमन का आयोजन किया गया.

बीएनआर स्थित रवीन्द्र भवन में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य क्रीड़ा व संस्कृति अभिजीत घटक, पार्षद श्रावणी मंडल, पार्षद प्रियव्रत सरकार, कल्लोल मुखर्जी आदि उपस्थित थे.

नगर निगम की ओर से आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से 30 स्टूडेंटस ने हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीन स्टूडेंटस को 14 अगस्त को जिला तथ्य संस्कृति दफ्तर की ओर से आयोजित किये जाने वाले कन्याश्री समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.

जिला तृणमूल कार्यालय में जिला तृणमूल के चेयरमैन वि शिवदासन दासू ने कवि गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया. उन्होंने कहा कि कवि रवीन्द्र नाथ ने अपने प्रतिभा के दम पर देश ही नहीं विदेशों में भी ख्याति अर्जित की ओर पूरे बंगाल का नाम रौशन किया. उनके साहित्य एवं रचनाओं के देशवासी ही नहीं ब्रिटिश अधिकारी भी कायल थे. उनके रचनाओं के लिए उन्हें नाईंटहुड की उपाधी दी गयी थी. काव्य रचना गीतांजलि के लिए उन्हें नोबल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. उन्होंने युवाओं से कवि गुरू के आदर्शों का अनुसरण करने को कहा. अबू कूनैन सदाब, बी गांगूली आदि उपस्थित थे ।

एमएमआइसी घटक ने कहा कि कवि टैगोर ने अपने साहित्य एवं रचनाओं से बंगाल को गौरवान्वित किया है.

Last updated: अगस्त 8th, 2019 by Rishi Gupta