Site icon Monday Morning News Network

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर भाजपा श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया

लोयाबाद :-पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को लोयाबाद मोड़ में भाजपा द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई।

लोयाबाद मोड़ पर भाजपा नेता प्रकाश नोनिया की अगुवाई में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सभी ने नम आँखों से उन्हें याद किया। अटल बिहारी अमर रहे के नारे लगाए गए ।

इस अवसर पर प्रकाश नोनिया ने कहा कि बाजपेयी जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे। देश कभी उन्हें भूल नहीं सकता।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रकाश नोनिया, मुख्य रूप से दिनेश रवानी, मनोज मुखिया,जसबीर सिंह, करम रजवार, डब्लू पासवान, राजेश रवानी, गोविंद बाउरी, सत्येन्द्र चौहान, नवीन रवानी आदि शामिल थे ।

अटल जी की लिखी हुई एक कविता

भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है ।
हिमालय मस्तक है, कश्मीर किरीट है,
पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं ।
पूर्वी और पश्चिमी घाट दो विशाल जंघायें हैं,
कन्याकुमारी इसके चरण हैं,
सागर इसके पग पखारता है ।
यह चन्दन की भूमि है,
अभिनन्दन की भूमि है,
यह तर्पण की भूमि है,
यह अर्पण की भूमि है ।
इसका कंकर -कंकर शंकर है,
इसका बिन्दु -बिन्दु गंगाजल है ।
हम जियेंगे तो इसके लिये मरेंगे तो इसके लिये ।

Last updated: अगस्त 16th, 2019 by Pappu Ahmad