Site icon Monday Morning News Network

रेलकर्मी नाटककार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

चित्तरंजन रेलनगरी के एसपी इस्ट स्थित किसलय के कार्यालय में रविवार को रेलकर्मी नाटककार नलिनी रंजन कसौटियार की २९वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। चित्तरंजन की एकमात्र साहित्यिक संस्था किसलय के अध्यक्ष सेवानिवृत्त राजभाषा अधिकारी (एचसीएल) राजाराम यादव ने बताया यहाँ के हिन्दी नाटक जगत को अपने शताधिक लघुनाटक व पूर्णांक नाटकों का लेखन निर्देशन तथा उसमें अभिनय कर इस शिल्पाँचल व कोयलाञ्चल में इसकी गति-प्रगति

तथा दशा-दिशा में सक्रिय भूमिका निभाई। १९६० से लेकर १९९१ तक इन्होंने हिन्दी नाट्य समिति का गठन कर एक से एक नाटक का मंचन चित्तरंजन तथा अन्य प्रदेशों में सफलता से किया तथा कई पुरस्कार भी जीते।

जीवन के अंतिम क्षणों में छोटे पर्दे की तरफ इनका रुझान गया। देश के युवाओं की समस्याओं को लेकर चौराहा शीर्षक से इन्होंने टीवी सीरियल पर काम शुरू किया था। जिसका निर्देशन बंगला फिल्मों के निर्देशक राजकुमार रायचौधरी कर रहे थे। इसी भागदौड़ में २७नवंबर१९९१ को चित्तरंजन के एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए। दो दिनों तक मौत से जूझने के बाद २९नवंबर को इनके जीवन का पर्दा गिर गया। आज इनकी याद में यहाँ के नाटक प्रेमी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Last updated: नवम्बर 28th, 2020 by News-Desk Asansol