Site icon Monday Morning News Network

शहीद रुपेश सिन्हा की 14 वीं पुण्यतिथि के मौके पर किया गया श्रध्दांजलि सभा आयोजन

लोयाबाद । शहीद रुपेश सिन्हा की 14 वीं पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को लोयाबाद मोड़ पर एक श्रध्दांजलि सभा आयोजन किया गया। अतिथियों ने रुपेश के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आजसु पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि रुपेश सिन्हा छात्र जीवन से कोयलाञ्चल की राजनीति में आए थे । वे संघर्ष पर विश्वास रखते थे। शोषित दलित दबे कुचले लोगों को न्याय के साथ हक और अधिकार दिलाने के लिए वे अपने जीवन में संघर्ष करते रहे । उन्होंने कहा कि मजदूर किसान, छात्र, नौजवानों की समस्याओं के साथ रोजगार के सवाल पर उन्होंने आंदोलन किया। जिस कारण ही माफियाओं ने उनकी हत्या करा दी।उनके सपनों को साकार करना है उनकी सच्ची श्रध्दांजलि होगी।

गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि प्रकाश नोनिया ने कहा

रुपेश सिन्हा जदयू के नेता थे। जदयू के लोगों ने उन्हें भुला दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो सहयोग करने का आश्वासन दिया था वह भी उनके परिवार को नहीं मिला। उनके परिवार के आर्थिक स्थिति काफी खराब है। उन्होंने जिला प्रशासन से शहर में रुपेश की प्रतीमा लगाने की मांग की। बीसीकेयू के मानस चटर्जी ने कहा कि रुपेश एक युवा नेता थे। बीएसएनएल के ठेका मजदूरों को हक दिलाने के लिए उन्होंने आंदोलन किया जिस कारण उनकी राजनीतिक हत्या कर दी गई । इस तरह की हत्या में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहने वाले लोगों को सामाजिक बहिष्कार होनी चाहिए।

मौके पर प्रकाश नोनियां, मानस चटर्जी, विजेंद्र पासवान, शंकर केसरी, संतोष महतो, जीतू पासवान, संतोष पासवान, द्वारिका चौधरी, शशि पासवान राम प्रवेश नोनियां, छोटू कुमार चंद्रवंशी, विक्की कुमार, अरुण नोनियां, सुरेश यादव, मन्नु सिंह आदि मौजूद थे।

Last updated: मार्च 8th, 2022 by Pappu Ahmad