Site icon Monday Morning News Network

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के तत्वावधान में पी एन रजवार की 15 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

पी एन रजवार जीवन पर्यंत गरीबों, शोषितों, वंचितों के हक की लड़ाई लड़ते रहे उक्त बातें बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के तत्वावधान में लेनिन क्लब, साउथ बलीहरी पी एन रजवार की 15 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सह मार्क्सवादी समन्वय समिति नेता हरिप्रसाद पप्पू ने कही ।

उन्होंने कहा कि गरीबों व वंचितों के प्रति दर्द ही पी एन रजवार की पहचान थी । यह बातें अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कही, आज भले वे हमारे बीच में नहीं हैं किंतु उन्होंने सामाजिक समरसता स्थापित करने व गरीबों मजलूमों के उत्थान के लिए जो संघर्ष की लकीरें खिंची थी वो आज भी हमारे सामने एक आदर्श के रूप में विद्यमान है। आवश्यकता उन आदर्शो को मुकाम तक ले जाने की हैं और अब समय आ गया हैं कि हम अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का काम करने में किसी भी प्रकार कि कोई कोताही ना बरतें। सर्वप्रथम स्व रजवार के चित्र पर उनकी पत्नी शुभद्रा देवी, पुत्र अविनाश रजवार (बबलू) व मुख्य अतिथि हरिप्रसाद पप्पू तथा अन्य उपस्थित नेतागण, कार्यकर्ता व ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद देवाशीष पासवान, निरंजन महतो, देवीलाल महतो,राजेन्द्र महतो, महेंद्र यादव, निर्मल महतो आदि प्रमुख थे ।

Last updated: नवम्बर 1st, 2021 by Arun Kumar