Site icon Monday Morning News Network

एशिया के सबसे बड़े खान दुर्घटना के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

श्रमिकों को श्रद्धांजलि देते परिजन एवं कोलियरी अधिकारी

श्रमिकों को श्रद्धांजलि देते परिजन एवं कोलियरी अधिकारी

शहीद श्रमिकों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

सेल कोलयरिज डिवीजन चासनाला में देश के सबसे बड़े खान हादसों में से एक चासनाला खान दुर्घटना के 380 शहीद श्रमिकों को बुधवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। चासनाला साउथ कॉलोनी स्थित शहीद स्मारक पर सेल के अधिकारियों, श्रमिक संगठन, राजनीतिक दल के नेताओं, शहीदों के परिजनों ने श्रद्धांजलि दी। दोपहर 1.35 बजे आपात सायरन बजा। इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। सेल के 8 आर्म होमगार्ड सुरक्षा गार्डों भी तैनात थे, श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदों की विधवाएं भी पहुंची थीं। पति की याद में उनकी आंखें छलक आईं। हादसे में एक शहीद स्व. आरके पांडेय की विधवा ललिता देवी ने कहा कि भगवान न करे कि कोई वैधव्य जीवन गुजारे। प्रबंधन ने नियोजन और मुआवजा दिया है। मगर मेरे परिवार से खुशी छीन ली है। इतना कहते ही उनकी आवाज भर्रा गई।

1975 में चासनाला कोलयरी में 375 खान श्रमिकों की जल समाधि हो गयी थी

सेल कोलयरी के सहायक महाप्रबंधक सी चौधरी ने खान में शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि आज के ही दिन 1975 में चासनाला कोलयरी के डीप माईनस में देश के हित कोयला खनन करने गए 375 मजदूरों का जल समाधि हो गया था । यह धनबाद के ही नही एशिया का  सबसे बड़ा खान दुर्घटना था इस दिन को याद कर सभी सहम जाते है और यह शहादत दिवस एक परंपरा से होते आया है।  जवानों द्वारा  सलामी की बात है तो पहले प्राइवेट  गार्ड थे तो होता था और अभी होमगार्ड के जवान है । इसके लिए अगले साल से डी सी साहब से आदेश लिया जाएगा।


संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद )

Last updated: दिसम्बर 28th, 2017 by News Desk