Site icon Monday Morning News Network

भू माफियाओं के विरुद्ध में आदिवासी बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन, मुख्य मंत्री को याद दिलाया वादा

रानीगंज थाना क्षेत्र के नूपुर ग्राम के आदिवासी समाज की ओर से इस अंचल के भू माफियाओं के विरुद्ध में बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के पश्चात ज्ञापन सौंपा गया । इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव भू एवं राजस्व मंत्री, जिला शासक, इस अंचल के विधायक एवं रानीगंज थाना को भी भेजी गयी ।

ज्ञापन में उल्लेख है कि नूपुर ग्राम क्षेत्र में आदिवासी समाज का देवास्थल भू माफिया षड्यंत्र कर दखल में लेना चाहती है जबकि इस स्थल पर आदिवासी समाज का वर्षों पुराना उत्सव होता आ रहा है ।

आंदोलनकारियों की ओर से दुलाल टुडू ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कानून के साथ घोषणा किया था कि ऐसे जमीन पर पट्टा दी जाए लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया ।

नूपुर ग्राम के मौजा नंबर 130 / 158 पर षड्यंत्र के तहत भू माफिया दखल करना चाह रही है । आज हम लोगों ने आंदोलन के साथ-साथ प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा है। बीडीओ साहब ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी ।

आंदोलनकारियों का कहना है कि हम लोग किसी भी हालत में भू माफियाओं को यह जमीन दखल नहीं करने देंगे । आज हम लोगों ने आंदोलन शुरू की है, जरूरत पड़ेगी तो हम लोग इस आंदोलन को और आगे तक ले जाएँगे।

Last updated: जुलाई 31st, 2020 by Raniganj correspondent