Site icon Monday Morning News Network

चिकित्सक पर 15 साल से आदिवासी युवती को कब्जे में रखने का संगीन आरोप

धनबाद: जिले के एक नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक पर संगीन आरोप लगा है। शिकायतकर्ता महिला फुलवा देवी का आरोप है कि उनकी बच्ची पानपती को 15 सालों से चिकित्सक अपने पास रखे हुए है। इन 15 सालों में कभी भी बच्ची से मिलने नहीं दिया गया। आज बच्ची के धनबाद में होने की सूचना पाकर बच्ची के परिजन चिकित्सक के ठिकाने पर पहुँच गये। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुँची। अब इस पूरे मामले पर पुलिस जाँच कर रही है। बच्ची के परिजनों ने चिकित्सक के विरुद्ध लिखित शिकायत देकर बेटी की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।

दूसरों के घर में बर्तन मांज कर माँ करती है  गुजारा

बरवाअड्डा के सिमरा गाँव की रहने वाली फुलवा देवी नामक आदिवासी महिला का आरोप है पति के मौत के बाद उसके परिवार पर गरीबी का बोझ काफी बढ़ गया था। इसी गरीबी की वजह से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 पीबी लाल को उसके घर में चौका बरतन का काम करने के लिए 15 साल पहले उसने अपनी लगभग 6-7 वर्ष की बच्ची को अपने पास काम पर दिया था। इस बीच कई बार उसने बच्ची से मिलने का भी प्रयास किया लेकिन आज तक उसे सफलता नहीं मिली। बच्ची की माँ का कहना है कि चिकित्सक उन्हें बच्ची का सौतेली माँ बताकर कभी मिलने नहीं दिया। आज उन्हें बताया गया कि बच्ची चिकित्सक के रांची स्थित आवास में है।आज तक के काम का एक भी पैसा उसे नहीं दिया गया है।

वहीं धनबाद थाना के प्रभारी थानेदार हीरालाल तिर्की ने बताया कि महिला की शिकायत ले ली गई है और पुलिस त्वरित कार्यवाही कर जल्द से जल्द पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास करेगी अगर आवश्यकता हुई तो बच्ची को लेने के लिए पुलिस रांची भी जाएगी।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by Pappu Ahmad