Site icon Monday Morning News Network

जाहिरथान पूजा पर महाभोज के साथ आदिवासी नृत्य 

पारंपरिक नृत्य करते आदिवासी महिला एवं पुरुष

सालानपुर। बथानबाड़ी आदिवासी सोलह आना वर्ग के तत्वधान में रविवार को बथानबाड़ी मोड़ स्थित जाहिरथान अदिवासी पूजा पर महाभोज का आयोजन किया गया। आयोजन में होदला, बथानबाड़ी, बासकटिया, सिधाबाड़ी, कालीपत्थर, बड़ाभूई, अल्लाडीह, प्रतापपुर, समेत आस-पास के लगभग 3 हजार आदिवासी समुदाय के लोगों ने भाग लिया। बथानबाड़ी 16 आना वर्ग आदिवासी कमिटी सचिव सुशांतो हेम्ब्रम ने बताया कि प्रत्येक 5 वर्ष में जाहिर थान पूजा का आयोजन किया जाता है। जो सैकड़ों वर्ष प्राचीन काल से ही हो रही है। उन्होंने कहा कि भगवान जाहिर थान के लिए आज सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू की गई। जिसके बाद बांकुड़ा गंगाजल घाटी से आये आदिवासी ग्रुप द्वारा के सांस्कृतिक नृत्य किया गया। साथ ही मौके पर विशाल मेले का भी आयोजन किया गया। मौके पर प्रदीप मरांडी, देवाशीष हेम्ब्रम, मोहन हेम्ब्रम, बिनोद किस्कू, रवि मरांडी, अर्जुन किस्कु, मुकुंद हेम्ब्रम, सहदेव हेम्ब्रम, लखीराम किस्कु, बिमल गोराई समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 8th, 2018 by Guljar Khan