Site icon Monday Morning News Network

नेता, अधिकारी और जनता की संयुक्त बैठक में उठी बिजली की समस्या, अधिकारी ने जताई हैरानी

गोमो : लचर बिजली व्यवस्था से नाराज, यूथ फ़ोर्स के कार्यकर्ताओं के साथ तोपचांची प्रखण्ड के दर्जनों गाँव के ग्रामीणों ने, शुक्रवार को तोपचांची प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। जहाँ मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह और गोमो बिजली विभाग के एस डी व संतोष कुमार मंडल खास तौर से उपस्थित थे ।

नेता, अधिकारी और जनता की संयुक्त बैठक में उठी बिजली की समस्या

तोपचांची प्रखण्ड में यह पहली बार नजारा देखने को मिला कि बिजली विभाग के अधिकारी, नेता और बिजली की भुक्त भोगी दर्जनों गाँव के ग्रामीण एक साथ बैठक कर क्षेत्र में हो रही समस्या को लेकर बैठे थे। जहाँ ग्रामीणों ने किसान नेता दीप नारायण सिंह के समक्ष गाँव में हो रही बिजली की लचर व्यवस्था की जानकारी दिए ।

पावापुर गाँव के संजय प्रसाद ने कहा कि मेरे गाँव में 100 केवी का ट्रांसफार्मर में लोड ज्यादा होने से लोगों को एक दम लो वोल्टेज मिल रहा है साथ ही वोल्टेज में बहुत उतार-चढ़ाव भी होता है वहाँ एक और 100 के वीं का ट्रांसफर्मर देने की मांग की गई । गोमो पुरानी बाजार शिवमन्दिर गली के पास जर्जर पोल तार बदलने की मांग किया गया। मतारी मध्य विद्यालय के छत के ऊपर से तार हटाने की मांग ग्रामीणों ने किये।

यूथ फ़ोर्स के कार्यकर्ता संतोष मंडल ने कहा कि खेसमी गाँव के उत्तर के तरफ की पोल तार जर्जर और झुकी हुई है कई बार बिजली के करंट से कई गायों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग उस तार के नीचे से गुजरते हैं। उन्होंने पोल तार बदलकर ऊंचा करने की बात कही। गाँव दुनदली टाँड़, मानपुर, हीरापुर, चिराबाद, आसना सिंघा, कोरकोट्टा, गोमो मंसूरी मोहल्ला आदि क्षेत्रों के लोगों ने बिजली की समस्या की जानकारी दिए ।

समस्याओं के तुरंत निराकरण का आग्रह किया अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी

ग्रामीणों से बिजली की समस्या सुनकर किसान नेता दीप नारायण सिंह ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार मंडल से कहा कि देख रहे हैं, सभी गाँव में बिजली की कितनी समस्या है, आप जल्द से जल्द इन सारी समस्याओं का हल निकालें , नहीं तो यूथ फोर्स आंदोलन को बाध्य हो जाएगा , जो हम नहीं करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की नजर ख़ासकर बिजली विभाग पर है। सरकार पोल, तार, ट्रांसफर्मर, फंड, आदि सब कुछ दे रही है, फिर भी बिजली की इतनी सारी समस्याएं कैसे हो रही है। उन्होंने कहा कि एस डी व साहेब इन सारी समस्याओं को गंभीरता से लें और अविलम्ब हल निकालें । जनता बिजली से त्रस्त है।

बिजली की समस्याएँ सुन एसडीओ ने कहा कि मैं स्वयं हैरान हूँ

बिजली विभाग के एस डी व संतोष कुमार मंडल ने कहा कि ग्रामीणों की बिजली की इतनी सारी समस्या सुनकर कर मैं भी हैरान हूँ। मैं सबसे पहले 15 दिनों में बिजली की बहाल ठीक करूँगा। लोगों को कम से कम 18 घण्टे बिजली देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार का आदेश है कि सभी घरों को मीटर लगाना है। जो उपभोक्ता मीटर नहीं लगाएगा उसकी बिजली काट दी जाएगी। कुछ गाँव अभी भी बाकी है। रही बात तार बदलने की बात तो हम जीएम साहेब से बात करेंगे । उसमें थोड़ा समय लगेगा पर मैं जल्दी ही करवाने का काम करूंगा ।

बैठक में मुख्य रूप से दीप नारायण सिंह, एस डी व संतोष कुमार मंडल, जितेंद्र पांडेय, सुजीत ठाकुर, किशोर सिंह, कमलेश मण्डल, पवन ठाकुर, फूलचंद दास, संतोष मण्डल, पंकज सिंह, नौनी आर्या, प्रिंस सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित बिजली विभाग के कई कर्मचारी और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 16th, 2019 by Nazruddin Ansari