Site icon Monday Morning News Network

एसके मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय सुरक्षा वार्ता का आयोजन किया गया

क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर के सभागार में क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय सुरक्षा वार्ता का आयोजन किया गया।

वार्ता में डीजीएमएस प्रबंधन और मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि के साथ आईएसओ के अधिकारी उपस्थित थे ।
वार्ता में मजदूर नेताओं ने खदानों में सुरक्षा की अनदेखी समेत खुली खदानों में हॉल रोड की हालत के साथ अनेक सुरक्षा मुद्दों को उठाया ।
मजदूर नेताओं की बात सुनने के बाद डीजीएमएस से आये डीडीजी अधिकारी बी बप्पा राव ने कहा कि खदानों में सभी तरह से सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही कोयला उत्पादन करने की जरूरत है और प्रबंधन को कोयला उत्पादन से ज्यादा जरूरी है ।
सुरक्षा मजदूर नेताओं की अपनी कोलियरी की शिकायत सुनने और सुरक्षा की जिक्र के बाद क्षेत्र के महाप्रबंधक ने कहा कि पांडेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन कोयला उत्पादन से ज्यादा सुरक्षा की अहमियत देता है , अगर किसी को लगता है कि कही न कही सुरक्षा की अनदेखी हो रही है, तो इसे तत्काल सुधारने के साथ उस कोलियरी के प्रबंधन को सज्ञान लेकर सुरक्षा इंतजामो में सुधार करने के लिये कहा जा रहा है। ओसीपी का हॉल रोड की मरम्मत और उसमें सुधार कार्य जल्दी शुरू होगा।  इसके अलावा जो भी सुरक्षा वार्ता में चर्चा हुई है और जो कमी का उल्लेख हुआ है उसे सज्ञान में लेकर तत्काल सुधार किया जाएगा।
इससे पहले डीजीएमएस से आये अधिकारियों को जीएम के अलावा एजीएम कुमद मिस्त्री अभियंता डीके सिन्हा डीजीएम कृष्णा प्रसाद अभियंता के रक्षित सुरक्षा अधिकारी (खनन)प्रसुन्न कुमार झा और अन्य अधिकारियों ने फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।
त्रिपक्षीय सुरक्षा वार्ता में डीजीएमएस विभाग की ओर से बीबी सतियार वीर प्रताप एन पी देवरी एस कट्सवा के तिरुपति राम बाबू एसएस भीरा के अलावा मजदूर नेताओं में एसपी शर्मा प्रकाश घोष आरएस यादव पिनाकी बनर्जी तपन सिन्हा के अलावा क्षेत्र के सभी कोलियरियोंं के अधिकारी उपस्थित थे ।
Last updated: अक्टूबर 16th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent