Site icon Monday Morning News Network

एसपी और डीसी आवास के समीप झुके पेड़: दे रहे किसी दुर्घटना को आमंत्रण

साहिबगंज। जिला समाहरणालय से होकर सदर अस्पताल, स्टेडियम, गंगा विहार पार्क, एफ़सीआई गोदाम, अंजुमन नगर मुख्य मार्ग पर पिछले दो दिनों से जड़ से उखड़कर झुके हुए युकलिप्टुस के पेड़ हादसे का सबब बने हुए हैं। बता दें कि गत दिनों आए तूफान और बारिश की वजह से ये पेड़ उखड़ कर सड़क के ऊपर झुक गए हैं।

गनीमत है कि यह पेड़ जिओ फाइबर के तार के सहारे अभी तक टिकी है, अन्यथा कोई दुर्घटना घटित हो सकती थी। इस पेड़ की सड़क से ऊंचाई इतनी है कि ये आसानी से किसी भी चार पहिया वाहन से टकरा सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वन विभाग की नजर इन पेड़ों की ओर नहीं जा रही है। जबकि इसी रास्ते में डीसी आवास, एसपी आवास, जज आवास, न्यायालय सहित दर्ज़ानों मोहल्ले अवस्थित हैं। हर समय जिले के उच्च पदाधिकारियों का आवागमन भी इसी प्रमुख सड़क के कारण ही होता है। क्योंकि इन इलाकों के लोगों का आवागमन का मुख्य पथ यही है। बता दें कि रात के समय ये पेड़ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। लेकिन प्रशासन को शायद किसी हादसे का इंतज़ार है।

गौरतलब है कि गत सप्ताह क्षेत्र में बारिश के साथ एक तेज तूफान आया था। जिसकी वजह से कई बिजली के खंभे तथा पेड़ों को क्षति हुई थी। इस तूफान में कंकाल बने पेड़ तो टूटे ही थे। मजबूत पेड़ भी जड़ से उखड़ गए। कचहरी -हटिया रोड पर भी इस तूफान की वजह से काफी पेड़ों को नुकसान हुआ। तूफान में युकलिप्टस के पेड़ रोड की ओर झुक गए। साईड में तो ये वृक्ष रोड से महज चार से छह फीट ऊपर ही झुके हैं। अपनी साइड में चल रहे वाहन चालक की जरा सी लापरवाही उसकी जान पर भारी पड़ सकती है।

कचहरी के वकील चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि आजाद नगर से हटिया तक जोड़ने वाले इस मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन काफी अधिक है। अनजान व्यक्ति के लिए ये पेड़ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि उक्त पेड़ को कटवाकर शीघ्र ही रोड से अलग हटाया जाए, या पेड़ को कृत्रिम तरीक़े से सीधे खड़ा कर दिया जाए।

Last updated: जून 2nd, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj