Site icon Monday Morning News Network

तिरपाल ढँक कर आभूषण दुकान में लाखों की चोरी

लुटेरे नई-नई तरकीबों का ईजाद कर दे रहे चोरी के घटना को अंजाम। इसी तरह का नया मामला समाने आया है, अंडाल थाना के बनबहाल फांड़ी अंतर्गत हरिपुर बाजार स्थित श्याम ज्वैलर्स नामक आभूषण दुकान तिरपाल से ढँक कर ताला दुकान में घुसकर अलमारी तोड़ सोने एव चाँदी के आभूषण चोरी कर लिया गया है। पुलिस सीपीवीएफ़ फूटेज से मिल रही जानकारी के आधार पर छानबीन शुरू कर दिया है। घटना के विषय में दुकान मालिक मनोज बर्णवाल ने बताया की प्रतिदिन की भांति रविवार सुबह दुकान खोलने गया तो देखा की दुकान के बाहर तिरपाल से ढका हुआ है। जब दुकान के दरवाजा के पास पहुँचा तो ताला तोड़कर फेंका हुआ है। इसके बाद दुकान में घुसकर देखा की सभी लाॅकर टूटे पड़े है तथा उसमें रखा सोना,चांदी सहित अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया है।

सीपीवीएफ़ जवानों की तैनाती के बाद भी हो चोरी की घटना

घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद अंडाल थाना प्रभारी चन्द्रशेखर मुखर्जी सहित बनबहाल फांड़ी प्रभारी घटना स्थल पर पहुँच छानबीन किया। इस दौरान पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसमें दो लोगों को दुकान के अंदर लाॅकर तोडते देखा जा रहा है। चोरों ने अनोखे ढंग से दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पहले दुकान को आगे से तिरपाल से ढँक दिया गया था जिससे चोरों को चोरी करने में आसानी हुई।राष्ट्रीय राजमार्ग 60(रानीगंज-सिउड़ी रोड)के किनारे हरिपुर बीच बाजार में हुई दुस्साहसिक घटना को लेकर स्थानीय दूकानदारों में भारी गुस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन-तीन सीपीवीएफ़ के जवानों की तैनाती के बाद भी चोरी की घटना कैसे घटी यह जाँच का विषय है। दुकान मालिक मनोज बर्णवाल ने बताया की अनुमानित लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहने चोरी कर लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया की हरिपुर बाजार जैसी जगह अब सुरक्षित नहीं रह गया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को कठोर कदम उठाने की जरूरत है।

Last updated: जनवरी 6th, 2019 by News Desk Monday Morning