Site icon Monday Morning News Network

अपने परिजनों के नाम पर लगाएँ वृक्ष – महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय, पाण्डेश्वर

पांडेश्वर । अपने घर वालों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने आसपास हरा-भरा रखने के लिये अपने परिवार वालों के नाम पर वृक्षारोपण करके हमलोग ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के साथ पर्यावरण को भी रक्षा कर सकते है । क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर में ईसीएल पांडेश्वर क्षेत्र और लायंस क्लब पांडेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण के समय उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने उक्त बातें कही ।

उन्होंने कहा कि अगर हमलोग वृक्षों की रक्षा नहीं करेंगे , वृक्षारोपण नहीं करेंगे तो हमलोगों को पानी की भी किल्लत की सामना करना पड़ेगा और शुद्ध वायु से वंचित होंगे इसलिये हमलोगों को वृक्षारोपण करने की आदत डालनी होगी और उसका संरक्षण भी जरूरी है ।

महाप्रबंधक ने कहा कि अगर हम सभी लोग अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर एक एक वृक्ष लगाये तो यह कितनी अच्छी पहल होगी और हमलोग वायु प्रदूषण से वचने के साथ पर्यावरण की भी रक्षा कर सकेंगे ।

इससे पहले पंतनगर अस्पताल के प्रभारी एसके गौरव ने महाप्रबंधक को फूल देकर स्वागत किया और पर्यावरण की रक्षा करने में वृक्षारोपण को ही एकमात्र उपाय बताया ।

इस अवसर पर लायंस क्लब पांडेश्वर के अध्यक्ष टीके राय क्षेत्रीय अभियंता डीके सिन्हा वित्त प्रबंधक स्वपन घोष कार्मिक प्रबन्धक मंजूर आलम नजरुल इस्लाम के अलावा जीएम के सचिव चिरंजीव देवनाथ अस्पताल के एके बक्शी गौतम चटर्जी पंकज चटर्जी मुन्ना पिनाकी समेत कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 4th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent