Site icon Monday Morning News Network

केवल पौधरोपण नहीं करते हैं बल्कि उसे देखभाल करते हैं – शिशु बागान एथलेटिक क्लब

रानीगंज । शिशु बागान एथलेटिक क्लब की ओर से आज बिहार ओपन की गई . इस मौके पर युवा समाजसेवी सतीश खेमका ने पौधारोपण करते हुए कहा कि शिशु बागान एथलेटिक क्लब में सभी संप्रदाय के लोग सदस्य हैं एवं मिलजुलकर पर्यावरण के क्षेत्र में काफी कार्य कर रहे हैं ।

लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करना इनका मुख्य उद्देश्य है । ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से निबटने के लिए प्रत्येक लोगों को ऐसे कार्यों में आगे आना होगा तभी हमारे शहर में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा दूर होगा ।

[adv-in-content1]

उन्होंने कहा शहर में संस्थाएं तो बहुत है परंतु इस संस्था के सदस्य केवल पौधारोपण का कार्य नहीं करते बल्कि प्रत्येक पौधे की देखभाल प्रतिदिन करते हैं एवं जब तक पौधा पेड़ का स्वरूप नहीं बन जाता तब तक पौधे का ध्यान रखते हैं ।

इस मौके पर संस्था के रवि क्याल ने पौधा रोपण करते हुए कहा कि इस संस्था में करीब 50 युवा सदस्य हैं एवं निरंतर सेवा मूलक कार्यों में सभी सदस्य लगे रहते हैं।

Last updated: जुलाई 13th, 2019 by Raniganj correspondent