Site icon Monday Morning News Network

तालाब में डूब कर मरे बच्चों को वृक्षारोपण कर दी गयी श्रद्धांजलि

रानीगंज: बीते 5 जून को महाबीर -नथमन कोलियरी में श्री श्री 108 संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर  5 जून को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं फुटबाॅल मैच का भी आयोजन किया गया ।

तालाब को भर कर बनाया गया खेल का मैदान

उक्त मौके पर स्थानीय नेता अनिल सिंह ने बताया कि इस जगह पर पहले एक तालाब हुआ करता था जिसमें आये दिन बच्चे डूब जाते थे । इसी क्रम में लगभग 4 बच्चों का पानी में डूब कर जान चली गई थी, तभी हमलोगों ने तभी के विधायक सोहराब अली और इ.सी.एल. के सहयोग से उक्त तालाब का भराई का काम शुरू किया गया और महाबीर कोलियरी के लोगों के सहयोग से आज यहाँ पर एक बड़ा ग्राउंड बन गया है जिसमें बच्चों को खेलने का मौका मिला ।

यह वृक्षारोपण डूब कर मारे बच्चों को श्रद्धांजलि है

समाज सेवी संजीव मोहन्ता ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि आज इन लोगों ने यहाँ वृक्ष लगा कर उन बच्चों को श्रद्धांजलि दी है जो किसी समय यहाँ जा तालाब था उसमें डूब जाने से उनकी मौत हो गयी थी ।

बी. जे. पी. के नेता श्री केशरी जी ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम करके समिति के सदस्यों ने काफी सराहनीय काम किया है और सिर्फ वृक्ष लगाने से नहीं होगा उनका संरक्षण भी करना होगा । पीपल का एक ऐसा वृक्ष है जो हमें सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है ।

फ्रेंड्स क्लब आॅफ रानीगंज के सचिव संदीप मोदी ने भी अपना वक्तव्य रखा । उक्त मौके पर विशेष अतिथि के रूप में इन्टरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन फोर हूमन राइट प्रोटेक्शन के पश्चिम बर्धमान के ऑर्गनाइज़ेशन सेक्रेटरी संजीत कुमार गुप्ता एवं उनके सहयोगी श्रवण गणेरीवाला एवं संजय साव भी उपस्थित थे।  साथ में फ्रेंड्स क्लब आॅफ रानीगंज के प्रेसीडेंट गणेश साव, अमित आदि उपस्थित थे ।


संवाददाता : संजीत गुप्ता (रानीगंज)

Last updated: जून 6th, 2018 by Raniganj correspondent