Site icon Monday Morning News Network

पिता की बरसी पर लगाए सौ फ़लदार पेड़, कहा इससे पिता की यादें ताजा रहेगी और आम जन को लाभ मिलेगा

मौलाना अलामुद्दीन अहमद की चौथी वर्षी पर सौ फ़लदार पेड़ लगाए गए

अपने पिता मौलाना अलामुद्दीन अहमद की चौथी वर्षी पर पुत्र ने सौ फ़लदार पेड़ लगाए गए। मौलाना के छोटे पुत्र अहमद रेज़ा अंसारी उर्फ गुड्डू ने अपने वालिद की वर्षी पर पेड़ लगाने का काम अपने हाथों से अंजाम दिया।

पौधा में आम, अमरूद,व लीची एवं पपीता शामिल है। पुत्र अहमद ने कहा कि कुछ ऐसा करने का दिल में ख्याल आया कि इसका फायदा जन-जन तक पहुँच सके और हमेशा पिता की यादें जिंदा रहे। फल का पौधा लगाया गया ताकि आने वाले वक्त में जरूरतमंदों को काम आ सके।

पौधों की हिफाज़त व देख-रेख की बात करते हुए अहमद ने कहा कि वालिद मोहतरम के गुजरे हुए चार साल बीत गए। अब हर वर्षी पर सभी मज़हबी कार्यक्रम के साथ पौधा भी लगाया जाएगा। और पौधे की संख्या भी बढ़ाई जायेगी।

पिता की वर्षी पर पेड़ लगाने के निर्णय को काफी सराहा जा रहा है। चूंकि यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र में कोई अपने पिता की मौत के बाद इस तरह की वर्षी मनाया हो।

ज्ञात हो कि वासेपुर रहमत गंज के रहने वाले मौलाना का इंतेक़ाल चार साल पहले हो गया था । मौलाना ने अपने हयाते जिंदगी में तालीम का लौ जलाने में बेहरत भूमिका निभाई है। 40 साल तक एक ही मस्जिद में इमामत करते हुए ,मदरसा जामिया अजिमिया फैजुल्बरकात क़ायम करने में अहम जिम्मेदारी निभाई जो पूरी शानो शौक़त के साथ अपनी मंजिल के तरफ गामज़न है।

Last updated: नवम्बर 6th, 2019 by Pappu Ahmad