लोयाबाद बांसजोड़ा में जमसं के संस्थापक पूर्व विधायक स्व सूर्यदेव सिंह की 29 वीं पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पत्रकार व सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। जमसं नेता शंकर तूरी व रामाशंकर महतो की अगुवाई में सफाई कर्मचारियों को मास्क व राशन उपलब्ध कराया गया। सभी को भोजन भी कराया। साथ ही स्थानीय पत्रकारों को भी मास्क व गमछी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत रामशंकर व शंकर तूरी द्वार सबसे पहले स्व सूर्यदेव सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। दोनों ने कहा कि मजदूरों के मसीहा रहे सूर्यदेव बाबू की वजह से आज कोयलाञ्चल के ग़रीबो को उनका हक मिल रहा है। वहीं जमस के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश पांडेय ने कोलियरी कार्यालय में वृक्षारोपण किया।
उन्होंने एक फलदार पेड़ लगाए। और कहा कि कोरोना संकट में पुण्यतिथि समर्थक अपने क्षेत्रों में अलग अलग तरीके से मना रहे हैं। मौके पर विजय महतो कृष्णा तूरी बब्लू अंसारी अमित साहनी राजकुमार महतो सुमीत कुमार करण यादव चन्द्रदीप तूरी उमेश तूरी बब्लू रवानी अजय सिंह राहुल कुमार आदि मौजूद थे।