Site icon Monday Morning News Network

मस्जिद मुहल्ला में भाजपा नेता ने किया वृक्षारोपण , कहा हमारे पूर्वज पेड़ों का महत्व जानते थे

कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर मस्जिद मुहल्ला के तालाब किनारे सीतारामपुर रेलवे अभियन्ता कार्यालय के सहयोग से पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत कई तरह के पौधे लगाएं गये। उक्त पौधे स्वर्गीय मोहम्मद अल्ताफ़ खान के तालाब के किनारे लगाए गये । इस दौरान उपस्थित थे आसनसोल जिला के भाजपा युवा नेता टिंकू टिंकू वर्मा , मोहम्मद कलीम अशरफ़ खान एवं अन्य स्थानीय युवा ।

टिंकू वर्मा ने कहा कि 10 से 20 पौधे लगाएं गये , इसमें स्थानीय अभियंता कार्यालय से कुछ पौधे दिये गये। प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। प्रकृति समृद्ध एवं संतुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा और सभी मौसम भी समयानुकूल संतुलित रहेंगे। यदि प्रकृति असंतुलित होगी तो पर्यावरण भी असंतुलित होगा और अकाल, बाढ़, भूस्खलन, भूकम्प आदि अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं कहर ढाने लगेंगी। प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। पेड़ प्रकृति का आधार हैं। पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं कि जा सकती है। इसीलिए हमारे पूर्वजों ने पेड़ों को पूरा महत्त्व दिया। वेदों-पुराणों और शास्त्रों में भी पेड़ों के महत्त्व को समझाने के लिए विशेष जोर दिया गया है। इसलिए, जिस प्रकार हम अपने बच्चों को पैदा करने के बाद उनकी परवरिश बड़ी तन्मयता से करते हैं, उसी तन्मयता से हमें जीवन में एक पेड़ तो जरूर लगाना चाहिए और पेड़ लगाने के बाद उसकी सेवा व सुरक्षा करनी चाहिए। तभी हमें पेड़ लगाने का परम पुण्य हासिल होता है।

मोहम्मद कलीम , अशरफ़ खान ने कहा कि सागवान, अशोक, साल, अमरूद, कटहल, के साथ कई तरह के पौधे लगाएं गये एवं आगे भी वृक्षारोपण का कार्य जारी रखने का प्रयास करेंगे ।

Last updated: जुलाई 30th, 2020 by News-Desk Asansol